
सूरजपुर। जिले के घुई वन परिक्षेत्र के जंगल में सोमवार को मिले बाघ के शव के मामले में वन विभाग ने बड़ी और निर्णायक कार्रवाई शुरू कर दी है। बाघ की संदिग्ध मौत को लेकर अब तक 6 लोगों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान बाघ के शरीर से गायब किए गए अंग भी बरामद कर लिए गए हैं, जिससे शिकार की आशंका और गहरी हो गई है।
इस संवेदनशील मामले की जांच सूरजपुर और बलरामपुर वन मंडल के साथ-साथ वाइल्ड लाइफ की विशेष टीम संयुक्त रूप से कर रही है। घटनास्थल से लेकर आसपास के इलाकों तक सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। वन विभाग के अनुसार जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और दोषियों तक पहुंचने के लिए हर पहलू को खंगाला जा रहा है।
जांच में विशेष भूमिका निभा रहा है 1 वर्ष का बेल्जियम शेफर्ड डॉग ‘लिओ’, जिसने अपनी सूंघने की अद्भुत क्षमता से संदिग्धों की तलाश में अहम मदद की है। ‘लिओ’ हरियाणा के पंचकूला स्थित ITBP से प्रशिक्षित है और ट्रैकिंग ऑपरेशन में उसकी भूमिका को निर्णायक माना जा रहा है।
बाघ की मौत से जुड़े सभी तथ्यों की बारीकी से जांच की जा रही है और उम्मीद जताई गई है कि, जल्द ही पूरे मामले का डीएफओ डी.पी. साहू द्वारा खुलासा किया जाएगा।




