
बलरामपुर। जिले में धान तस्करी को लेकर तस्करों के हौसले लगातार बुलंद नजर आ रहे हैं, हालांकि प्रशासन की सतर्कता से एक बड़ी तस्करी की कोशिश नाकाम कर दी गई। रामानुजगंज मंडी नाका पर चेकिंग के दौरान मंडी सचिव डॉ. मालिकराम पोर्ते ने आयशर ट्रक में भूसे के नीचे छुपाकर ले जाए जा रहे अवैध धान को पकड़ा। जांच में ट्रक से करीब 200 बोरी अवैध धान बरामद की गई, जिसे झारखंड से लाकर यहां खपाने की तैयारी थी।
मंडी नाका पर नियमित जांच के दौरान जब वाहन को रोका गया तो चालक संदिग्ध गतिविधि दिखाते हुए वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। इसके बाद मंडी सचिव डॉ. मालिकराम पोर्ते ने स्वयं मौके पर स्थिति संभालते हुए आयशर ट्रक को सुरक्षित रूप से मंडी परिसर लाकर पुलिस के सुपुर्द किया। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में धान तस्करी करने वालों में हड़कंप मच गया है।
प्रशासन द्वारा अवैध धान तस्करी पर लगातार नजर रखी जा रही है और आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही जा रही है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।




