
सूरजपुर। शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के मामले में कुदरगढ़ पुलिस चौकी ने गंभीर कार्रवाई करते हुए आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और महाराष्ट्र के पालघर में जबरन रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया और लगातार पतासाजी के बाद महाराष्ट्र पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नाबालिग लड़की को सुरक्षित रेस्क्यू कर सूरजपुर लाया है, जहां आगे की प्रक्रिया की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान आबिद हुसैन, निवासी इन्दरपुर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।




