
मथुरा (उत्तर प्रदेश)। दिल्ली–आगरा यमुना एक्सप्रेस-वे पर तड़के घने कोहरे ने ऐसा कहर बरपाया कि सड़क कुछ ही पलों में आग का मैदान बन गई। मथुरा जिले की सीमा में सात बसों और तीन कारों की भीषण आपसी टक्कर के बाद वाहनों में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में अब तक छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 25 से अधिक यात्री गंभीर रूप से झुलस गए हैं। दमकल विभाग की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सहित प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी, इसी दौरान वाहन एक-दूसरे से टकराते चले गए और देखते ही देखते कई वाहन आग की चपेट में आ गए। हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे के प्रभावित हिस्से में यातायात को अस्थायी रूप से रोक दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां सभी की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। प्रशासन की टीमें घायलों के उपचार और परिजनों को सहायता पहुंचाने में जुटी हैं।
मुख्यमंत्री ने इस दर्दनाक हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है और घायलों के समुचित एवं बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन ने कहा है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आवश्यक सभी कदम उठाए जा रहे हैं।




