
जांजगीर-चांपा। शासकीय टी.सी.एल. पी.जी. महाविद्यालय जांजगीर के बास्केटबॉल खिलाड़ियों को परिक्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता से वंचित रहना पड़ा। यह प्रतियोगिता अकलतरा स्थित डॉ. इन्द्रजीत सिंह शासकीय महाविद्यालय में आयोजित की गई थी, जिसमें भाग लेने के लिए टीसीएल कॉलेज की पुरुष एवं महिला टीम समय पर प्रतियोगिता स्थल पर पहुंची थी, लेकिन आवश्यक दस्तावेजों के अभाव और क्रीड़ा अधिकारी की अनुपस्थिति के कारण खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सके।
खिलाड़ियों का आरोप है कि महाविद्यालय में पदस्थ अतिथि क्रीड़ा अधिकारी डॉ. ख्याति शर्मा नियमित रूप से महाविद्यालय में उपस्थित नहीं रहतीं। वे रायपुर से आना-जाना करती हैं, जिससे खिलाड़ियों को अभ्यास, मार्गदर्शन एवं प्रतियोगिताओं से संबंधित औपचारिकताओं में लगातार कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
खिलाड़ियों ने इसे कर्तव्यों के प्रति गंभीर लापरवाही बताते हुए कहा कि क्रीड़ा अधिकारी की गैरमौजूदगी के कारण समय पर आवश्यक दस्तावेज तैयार नहीं हो सके, जिससे पूरी टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई और खिलाड़ियों की मेहनत व्यर्थ चली गई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए खिलाड़ियों ने आयुक्त, उच्च शिक्षा विभाग, इंद्रावती भवन रायपुर को लिखित शिकायत सौंपते हुए क्रीड़ा अधिकारी की अनुपस्थिति एवं लापरवाही की जांच की मांग की है।
शिकायत की प्रतिलिपि उच्च शिक्षा मंत्री श्री टंकराम वर्मा, जांजगीर-चांपा सांसद, जांजगीर-चांपा विधायक, कुलपति रायगढ़ विश्वविद्यालय, कलेक्टर जांजगीर-चांपा एवं प्राचार्य शासकीय टी.सी.एल. पी.जी. महाविद्यालय जांजगीर को भी प्रेषित की गई है।
शिकायत करने वाले खिलाड़ियों में शैलेन्द्र कहरा, निहाल पाण्डेय, कमलेश शर्मा, राजीव राठौर एवं तुषार शामिल हैं। खिलाड़ियों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी भी खिलाड़ी का खेल और करियर प्रभावित न हो।




