
रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को राजधानी रायपुर में नक्सलवाद को लेकर एक अहम बैठक लेने जा रहे हैं। सुबह 11 बजे एक निजी रिज़ॉर्ट में शुरू होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित राज्य के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में नक्सल विरोधी अभियानों की अब तक की प्रगति, जमीनी हालात और आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि बैठक के बाद नक्सल उन्मूलन को लेकर कुछ ठोस दिशा-निर्देश भी तय हो सकते हैं।
बैठक के उपरांत गृहमंत्री अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होने के लिए जगदलपुर रवाना होंगे। वे दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर रायपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे और 2 बजकर 35 मिनट पर जगदलपुर पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 2:45 बजे से शाम 4:45 बजे तक बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम समाप्त होते ही शाम 4:55 बजे वे जगदलपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
इससे पहले शुक्रवार देर रात अमित शाह रायपुर पहुंचे थे। माना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने उनका आत्मीय स्वागत किया। एयरपोर्ट से वे सीधे होटल मेफेयर पहुंचे, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल हुए थे। उस दौरान उन्होंने मंच से यह भरोसा दिलाया था कि वे अगले वर्ष फिर बस्तर आएंगे, और इस बार उनका यह दौरा उसी वादे की कड़ी के रूप में देखा जा रहा है।




