
अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..नालियों की साफ-सफाई एवं गंदे पानी के निकासी के अभाव में नाली में जमा गंदगी एवं गंदे पानी की वजह से सीतापुर नगर की नालियां बजबजाने लगी है। नाली की नियमित साफ सफाई नही होने की वजह से उसमें गंदगी एवं कचरे का ढेर लग गया है। जिसकी वजह से नाली से उठने वाली दुर्गंध ने लोगों के नाक में दम करते हुए उनका जीना मुहाल कर दिया है। इसके अलावा नाली में जमा गंदगी की वजह से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। जिसकी वजह से वार्ड में संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है। नगर को स्वच्छ बनाये रखने की दिशा में नालियों की सफाई का दावा करने वाली नगर पंचायत का यह दावा नालियों को देख झूठा साबित हो रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा इस संबंध में अवगत कराने के बाद भी नगर पंचायत एवं वार्ड पार्षद इस ओर ध्यान नही दे रहा है। जिससे स्थानीय लोगों में नगर पंचायत एवं वार्ड पार्षदो की चुप्पी को लेकर आक्रोश व्याप्त है।
गौरतलब है कि बारिश से पूर्व नगर पंचायत द्वारा अभियान चलाकर नगर के सभी नालियों की सफाई कराई गई थी। दावा किया गया था कि नगर की एक भी नाली इससे अछूती नहीं रहेगी। लेकिन नगर पंचायत का यह दावा गंदगी से सराबोर नगर की नालियों ने झूठा साबित कर दिया। खास कर गौरवपथ का नाली जिसकी वजह से वार्डवासियों समेत आम लोग काफी परेशान हो गए है। सफाई अभियान के दौरान मरम्मत के नाम पर अधूरी छोड़ दी गई नाली से गौरवपथ का माहौल दूषित हो गया है
दरअसल, वार्ड क्र:-15 एवं वार्ड क्र:-4 से होकर गुजरने वाली गौरवपथ के दोनों ओर रिहायशी इलाके एवं व्यवसायिक केंद्र स्थित है। जिसकी वजह से घरों का कचरा एवं गंदा पानी नाली में आकर जमा हो जाता है। इसके अलावा हटरी में लगने वाले सब्जी बाजार के सड़े गले अवशेष भी नाली में डाल दिये जाते है। जिसकी वजह से नाली का माहौल काफी दूषित हो चुका है और इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। नियमित साफ सफाई के अभाव में गंदी नाली की वजह से गौरवपथ के रहवासियों को दुर्गंध के साथ मच्छरों का प्रकोप झेलना पड़ रहा है। इसके अलावा नाली के अवशेष नेशनल हाईवे तक बिखरा हुआ है जिसकी वजह से हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा नगर पंचायत एवं वार्ड पार्षदो को अवगत कराने के बाद भी खुली नाली एवं पसरी गंदगी की समस्या दूर नही होने का नाम नही ले रही है। जिसकी वजह से गंदगी एवं दुर्गंध का सामना कर रहे वार्डवासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। वार्डवासियों ने गौरवपथ एवं उसके आसपास खुली पड़ी नालीयों की सफाई एवं उस पर ढ़क्कन लगाने की मांग की है। ताकि लोगो को नाली के प्रकोप से मुक्ति मिल सके।
इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर ने बताया कि बारिश की वजह से नाली सफाई अभियान प्रभावित हो गया था। बारिश बंद होते ही नाली सफाई अभियान शुरू कराया जायेगा।




