
जांजगीर-चांपा। पामगढ़ थाना क्षेत्र के बिलासपुर-शिवरीनारायण मुख्य मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 31 वर्षीय युवक की जान चली गई। डूमरडीह निवासी विनोद जांगड़े अपनी मोटरसाइकिल से शिवरीनारायण जाने के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में तेज रफ्तार से आ रहे एक खाली ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि विनोद मोटरसाइकिल समेत सड़क पर जा गिरा और उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
विनोद खेती-किसानी के साथ ही छोटी दुकान भी चलाता था। अचानक हुए इस हादसे से परिवार और गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें –
Chhattisgarh News: पुलिया तोड़कर गिरी तेज रफ्तार ट्रेलर, बड़ा हादसा टला; चालक ने कूदकर बचाई जान
छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का प्रकोप तेज, सरगुजा से रायपुर तक शीतलहर का अलर्ट जारी




