
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे के अंधेरे कारोबार पर पुलिस की पैनी नजर एक बार फिर काम आई। देर रात सरस्वती नगर थाना पुलिस ने साइंस कॉलेज मैदान के पास डीडीयू ऑडिटोरियम रोड पर घात लगाए बैठे दो युवकों को ड्रग्स बेचते रंगे हाथों पकड़ लिया। दोनों युवक कथित रूप से ग्राहकों की तलाश में काली कार में बैठकर सौदा पक्का करने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आयुष दुबे उर्फ मयंक निवासी पंचशील नगर और मृत्युंजय दुबे उर्फ एमडी निवासी पचपेड़ी नाका रायपुर के रूप में हुई है। तलाशी में उनके कब्जे से 26.22 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी कीमत 2 लाख 60 हजार रुपये से ज्यादा आंकी गई है। वहीं कार सहित सात मोबाइल फोन और दूसरे सामान को मिलाकर कुल 23 लाख रुपये की जब्ती की गई है, जो नशे के इस कारोबार की बड़े पैमाने पर सक्रियता का संकेत है।
बिना सर्च वारंट की कार्रवाई में पुलिस टीम ने निर्णायक कदम उठाते हुए आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार किया। सूत्रों के अनुसार तस्करों के नेटवर्क, सप्लाई चैन और मुख्य स्रोत के बारे में खुफिया पूछताछ जारी है। जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस टीम ने साफ किया है कि रायपुर में ड्रग्स सप्लाई चेन को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा और इस तरह के अपराधियों पर सख्त कार्रवाई से कोई समझौता नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें –




