
रायपुर। छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए आने वाले तीन दिन चुनौती भरे रहने वाले हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में निपनिया–भाटापारा सेक्शन के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कमीशनिंग के चलते नॉन इंटरकनेक्टिविटी कार्य किया जा रहा है। इसी कारण 6 से 8 दिसंबर तक रायपुर से चलने वाली कुल 10 लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। रोजाना ट्रेन से सफर करने वाले हजारों यात्रियों को इसका सीधा असर झेलना पड़ेगा।
रायपुर रेल मंडल के अनुसार 6 और 7 दिसंबर को 7 पैसेंजर ट्रेनें बंद रहेंगी, जबकि 7 और 8 दिसंबर को 3 और ट्रेनें रद्द रहेंगी। यह रद्दीकरण सबसे ज्यादा रायपुर, बिलासपुर, गेवरा रोड, कोरबा और इतवारी के बीच चलने वाली मेमू और पैसेंजर सेवाओं पर प्रभाव डालेगा। इन रूटों पर रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को विकल्प तलाशना पड़ेगा, जिससे बिलासपुर-रायपुर और कोरबा-रायपुर कॉरिडोर पर सबसे ज्यादा परेशानी होगी।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि ट्रेनों की समयबद्धता और सफर की सुरक्षा बेहतर करने के लिए सिग्नलिंग सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है। ऑटोमैटिक सिग्नलिंग तकनीक से लाइन क्षमता बढ़ेगी और ट्रैफिक कंट्रोल ज्यादा प्रभावी होगा। सुधार कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों के संचालन में सेफ्टी और दक्षता बढ़ाने का दावा भी किया गया है। अपग्रेडेशन के दौरान 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया और 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू ट्रेनों पर भी प्रभाव पड़ेगा।
रद्द होने वाली ट्रेनें
6–7 दिसंबर
68728 रायपुर–बिलासपुर मेमू पैसेंजर
68734 बिलासपुर–गेवरा रोड मेमू पैसेंजर
68733 गेवरा रोड–बिलासपुर मेमू पैसेंजर
68719 बिलासपुर–रायपुर मेमू पैसेंजर
58203 कोरबा–रायपुर पैसेंजर
68746 रायपुर–गेवरा रोड मेमू पैसेंजर
58205 रायपुर–इतवारी पैसेंजर
7–8 दिसंबर
58204 रायपुर–कोरबा पैसेंजर
58206 इतवारी–रायपुर पैसेंजर
68745 गेवरा रोड–रायपुर मेमू पैसेंजर
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा की योजना बनाने से पहले ट्रेन अपडेट जरूर चेक कर लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।
इसे भी पढ़ें –




