
जांजगीर-चांपा। शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में प्रोफेसर के अपहरण, लूट और जबरन वसूली के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने निर्णायक कार्रवाई करते हुए पर्दा उठा दिया है। मामले में चार आरोपियों के साथ एक नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस घटना की साज़िश का मास्टरमाइंड कोई सामान्य अपराधी नहीं, बल्कि एक शिक्षक और सीएफ का जवान है, जो लंबे समय से अपने कर्तव्य से अनुपस्थित चल रहा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
1 दिसंबर 2025 को प्रोफेसर रामकुमार सिंह कंवर ने थाना शिवरीनारायण में शिकायत दर्ज कराई थी कि 28 नवंबर को कुछ लोगों ने फोन कर उन्हें खरौद बुलाया और वहां पहुंचते ही अगवा कर लिया। आरोपियों ने 25 लाख रुपये की मांग की और इस दौरान मारपीट, डराने-धमकाने के साथ उनका न्यूड वीडियो बनाकर दबाव बनाया गया। इसी दौरान 14 लाख रुपये की निकासी भी कराई गई, लेकिन प्रोफेसर की सूझबूझ के कारण वह रकम दोबारा बैंक में जमा कर दी गई, जिससे आरोपी अपने उद्देश्य में असफल हो गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देश पर त्वरित जांच शुरू की गई। अलग-अलग टीमों को सक्रिय किया गया और घटनास्थल सहित तकनीकी एवं मानवीय दोनों आधारों पर सुराग जुटाए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और SDOP चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में पुलिस ने सभी आरोपियों को धर दबोचा। हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
1. करन दिनकर, निवासी खाल्हेपारा भवतरा थाना शिवरीनारायण
2. अरुण मनहर, निवासी कुथुर थाना पामगढ़
3. श्यामजी सिन्हा, निवासी रहसबेड़ा अकलतरा
4. कार्तिकेश्वर रात्रे, निवासी खैरा थाना कसडोल, हाल निवासी चेउडीह पामगढ़
5. एक विधि संघर्षरत बालक
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 140(2), 308(2), 309(6), 61(2) के तहत मामला दर्ज किया है और आज बुधवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी, निरीक्षक सागर पाठक, प्रधान आरक्षक विवेक सिंह (साइबर सेल), सहायक उपनिरीक्षक रामप्रसाद बघेल और शिवरीनारायण थाना स्टाफ की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
इसे भी पढ़ें –
Chhattisgarh News: नकली गुटखा-सिगरेट नेटवर्क पर शिकंजा, कई प्रतिष्ठानों पर दबिश से बाजार में हड़कंप
Chhattisgarh News: जुआ फड़ पर पुलिस का धावा, 12 आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार




