
जांजगीर-चांपा। चांपा पुलिस ने बुधवार को जुआ के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम सिवनी के करवारपारा में चल रहे जुआ फड़ पर अचानक दबिश दी और मौके से 12 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से छह हजार रुपये नकद और 52 पत्ती ताश बरामद की है। सभी आरोपितों को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को करवारपारा में लंबे समय से जुआ खेलने की सूचना मुखबिर के माध्यम से प्राप्त हुई थी। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और एसडीओपी चाम्पा यदुमणी सिदार के निर्देश पर इलाके में घेराबंदी की योजना बनाई गई। थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में बनाई गई टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर जुआरी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने चारों ओर से घेरकर सभी को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में गुलाब राम ढीमर, छेदीलाल राठौर, पीतांबर देवांगन, घनश्याम साहू, लखन यादव, मनमोहन धीवर, सुखसागर दास, मेघा राम साहू, लखन सिंह, बलराम बरेठ, सरजू राम धोबी और गयाराम राठौर शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की गई है और पुलिस आगे भी इसी तरह अवैध जुआ गतिविधियों के विरुद्ध अभियान जारी रखने की तैयारी में है।
इसे भी पढ़ें –
Chhattisgarh News: ओवरब्रिज पर दो कारों की जोरदार भिड़ंत, तीन युवक गंभीर, अस्पताल में भर्ती




