
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र स्थित अमेरा कोल खदान विस्तार को लेकर बुधवार को हालात अचानक बेकाबू हो गए। ग्राम परसोड़ीकला में खनन कार्य शुरू जैसे ही हुआ, ग्रामीणों ने आर-पार की लड़ाई के अंदाज में मोर्चा संभाल लिया। महिला-पुरुष और युवा लाठी-डंडों के साथ भारी संख्या में खदान परिसर की ओर पहुंच गए और विस्तार कार्य का जोरदार विरोध किया। स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया, लेकिन तनाव कम होने के बजाय और बढ़ गया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर अचानक पथराव शुरू कर दिया और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इसके जवाब में पुलिस ने लाठियां चलाईं, लेकिन ग्रामीणों की संख्या को देखते हुए कुछ ही देर में बचाव की मुद्रा में आ गई। इस दौरान खदान के आसपास युद्ध जैसी स्थिति बन गई। एक ओर पुलिस, दूसरी ओर ग्रामीण, और बीच में तनाव की आग भड़कती रही।
अमेरा कोल माइंस विस्तार को लेकर विरोध कोई नया नहीं है। पिछले कई महीनों से ग्रामीणों और कोल माइंस प्रबंधन के बीच टकराव लगातार बढ़ता गया है। पहले भी ग्रामीणों, सुरक्षा बलों और खदान प्रबंधन कर्मचारियों के बीच झड़पें हो चुकी हैं, जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए थे। ग्रामीण लगातार इस बात पर अड़े हैं कि वे अपनी जमीन किसी भी कीमत पर कोल विस्तार के लिए नहीं देंगे। उनका आरोप है कि कोल कंपनी भूमि अधिग्रहण से पहले ही विस्तार कार्य शुरू करने की कोशिश कर रही है, जिसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
विरोध को देखते हुए बुधवार को कंपनी ने सुरक्षा के लिए पुलिस बल बुलाया था, वहीं ग्रामीण भी पूरी तैयारी के साथ पहुंचे। तर्क-वितर्क के बीच स्थिति अचानक उग्र हुई और पथराव ने माहौल को पूरी तरह हिंसक बना दिया। करीब 200 से अधिक पुलिसकर्मियों को अपना बचाव करना पड़ा।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर अपर कलेक्टर सुनील नायक, एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो, लखनपुर टीआई सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी पहुंच चुके हैं। परिस्थिति को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले मंगाए जाने की तैयारी भी चल रही है। गांव और खदान क्षेत्र में तनाव बरकरार है, और प्रशासन हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए है।
इसे भी पढ़ें –
Chhattisgarh News: ओवरब्रिज पर दो कारों की जोरदार भिड़ंत, तीन युवक गंभीर, अस्पताल में भर्ती




