
सूरजपुर। जिला शिक्षा विभाग की टीम सोमवार को जब रामानुजनगर ब्लॉक अंतर्गत आत्मानंद स्कूल भुवनेश्वर के औचक निरीक्षण पर पहुँची, तो चौंकाने वाला दृश्य सामने आया। 12वीं कक्षा के सभी छात्र अनुपस्थित थे और क्लासरूम पूरी तरह खाली मिला। इतना ही नहीं, कई शिक्षिकाओं ने भी आकस्मिक अवकाश का आवेदन लगाकर स्कूल नहीं आने की जानकारी सामने आई। इस स्थिति पर जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने गंभीर नाराज़गी व्यक्त करते हुए तत्काल प्राचार्य से जवाब तलब किया है।
सूचना मिली थी कि विद्यालय प्रबंधन की अनुमति के बिना छात्रों को पिकनिक पर ले जाया गया है, इसी शिकायत की पुष्टि करने DEO अजय मिश्रा स्वयं निरीक्षण के लिए पहुँचे थे। निरीक्षण के दौरान BEO श्री लकड़ा और BRC प्रतिनिधि भी साथ मौजूद रहे। जांच में यह बात सही पाई गई कि 12वीं कक्षा के छात्र पिछली शाम पिकनिक से लौटने के बाद अगले ही दिन स्कूल नहीं पहुँचे। वहीं कई शिक्षिकाओं के आवेदन उपलब्ध मिले। कुछ ने CCL से लौटकर अवकाश लिया था तो कुछ ने स्वास्थ्यगत कारणों का हवाला दिया।
DEO ने बताया कि शिक्षिकाओं के अवकाश सहित समूचे मामले का परीक्षण किया जा रहा है और जांच पूरी होने के बाद नियमों के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्कूल में हाल ही में पदस्थ नए प्राचार्य को आदेश जारी करते हुए निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के भीतर स्कूल की पूरी व्यवस्था दुरुस्त करते हुए विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए। साथ ही पूर्व प्राचार्य को मूल पदस्थापना में वापस भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़ें –
‘पत्नी की कथित क्रूरता को बाद में माफ किया तो तलाक का आधार नहीं’, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला




