
अम्बिकापुर। जल संरक्षण के प्रति जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से भूमि संसाधन विभाग द्वारा पूरे देश में आयोजित किए जा रहे वाटरशेड महोत्सव के तहत सरगुजा जिले में सोशल मीडिया प्रतियोगिता शुरू की जा रही है। ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशन और राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश सरकारों के सहयोग से चल रहे इस अभियान में आम नागरिकों को सहभागिता का अवसर दिया गया है, जहां रचनात्मक प्रस्तुति के साथ आकर्षक पुरस्कार भी जीत सकते हैं।
कृषि विभाग के उप संचालक के अनुसार प्रतियोगिता के तहत 30 से 60 सेकंड का लघु वीडियो/रील या फोटोग्राफ तैयार कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना होगा, जिसमें जल संचयन संरचनाओं, बागवानी, कृषि वानिकी तथा डब्ल्यूडीसी-पीएमकेएसवाई 1.0 व 2.0 सहित विभिन्न वाटरशेड योजनाओं से समुदाय को मिल रहे लाभ प्रदर्शित किए जाएं। पोस्ट के साथ निर्धारित हैशटैग #WDC-PMKSY-WatershedMahotsav2025 का उपयोग अनिवार्य रहेगा। प्रतियोगिता में तैयार रील के विजेता को ₹50,000 तथा श्रेष्ठ फोटोग्राफ के विजेता को ₹1,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
प्रतिभागियों को पोस्ट करने के बाद निर्धारित पोर्टल https://wdcpmksy.dolr.gov.in/registerMahotsav पर ऑनलाइन नामांकन और पंजीकरण पूरा करना होगा। पंजीयन के दौरान सोशल मीडिया पोस्ट का लिंक भी अपलोड करना अनिवार्य रहेगा, जिसके बाद प्रतिभागियों को पुष्टिकरण मेल प्राप्त होगा। प्रतियोगिता 31 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगी, जबकि प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद प्रतिभागियों को 31 जनवरी 2026, शाम 6 बजे तक अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के रिच (व्यू), इंगेजमेंट (लाइक व कमेंट) के स्क्रीनशॉट पोर्टल पर अपलोड करने होंगे।
डब्ल्यूडीसी-पीएमकेएसवाई 1.0 व 2.0 के तहत निर्मित जल संचयन संरचनाओं और लाभों से संबंधित पूरी जानकारी विभागीय वेबसाइट https://wdcpmksy.dolr.gov.in/ पर उपलब्ध है।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण की महत्ता को व्यापक समुदाय तक पहुंचाना और समाज में जल प्रबंधन के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना है।
इसे भी पढ़ें –
Chhattisgarh News: पिकनिक पर आए युवक की जलाशय में डूबकर मौत, दोस्तों के सामने हुई दर्दनाक घटना
Digital Arrest: डिजिटल अरेस्ट स्कैम पर सख्त सुप्रीम कोर्ट, अब CBI करेगी पूरे देश में जांच
छत्तीसगढ़ में ठंड का कहर बढ़ा, कई जिलों में शीतलहर की आशंका, हल्की बारिश के भी संकेत




