
धमतरी। जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र के नरहरा जलाशय में रविवार को पिकनिक मना रहे रायपुर के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। रायपुर के कोटा इलाके के रहने वाले 22 वर्षीय तोरण नायक अपने दोस्तों के साथ जलाशय में नहाने उतरा था। पानी में फिसलने के बाद वह सीधे करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा और पलभर में पानी में समा गया। घटना इतनी अचानक हुई कि दोस्त मदद के लिए चीखते रह गए, लेकिन कोई भी उसे बचा नहीं सका।
गहरे पानी में डूबने की खबर मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही देर में मगरलोड पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन अंधेरा बढ़ने के कारण रात होते-होते सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। सोमवार सुबह दोबारा अभियान शुरू किया गया और करीब 20 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार युवक का शव जलाशय से बरामद किया गया।
शव मिलते ही दोस्तों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद नरहरा जलाशय की सुरक्षा पर फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार मानसून और सर्दी के मौसम में यहां गहराई और खाई के कारण दुर्घटनाएं लगातार होती रहती हैं, लेकिन सुरक्षा के नाम पर कोई ठोस व्यवस्था नजर नहीं आती।
इसे भी पढ़ें –
Digital Arrest: डिजिटल अरेस्ट स्कैम पर सख्त सुप्रीम कोर्ट, अब CBI करेगी पूरे देश में जांच
छत्तीसगढ़ में ठंड का कहर बढ़ा, कई जिलों में शीतलहर की आशंका, हल्की बारिश के भी संकेत




