
रायपुर। दिसंबर की शुरुआत के साथ ही छत्तीसगढ़ में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की गिरावट रिकॉर्ड हुई है, जिससे लोगों को सुबह और देर शाम तेज ठंड का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मौजूदा स्थिति के बीच आने वाले तीन दिनों में एक बार फिर न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। वहीं देश के कई हिस्सों में सक्रिय साइक्लोन ‘दितवाह’ का असर छत्तीसगढ़ के मौसम पर भी दिखाई दे सकता है। इसके प्रभाव से दो दिनों तक आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और कई स्थानों पर बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी रायपुर, अम्बिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रायगढ़, कोरिया और कोरबा जिलों में शीतलहर चलने के आसार हैं। इन इलाकों में तापमान तेजी से नीचे जाने के साथ हल्की बारिश का भी अनुमान जताया गया है। इस बीच अम्बिकापुर प्रदेश में सबसे ठंडा जिला बना हुआ है, जहां न्यूनतम तापमान सबसे कम रिकॉर्ड किया गया। दूसरी ओर दुर्ग में अधिकतम तापमान सर्वाधिक दर्ज हुआ, जबकि कुल मिलाकर पूरे प्रदेश का मौसम फिलहाल शुष्क बना हुआ है।
उधर, 28 नवंबर को चक्रवाती तूफान ‘दितवाह’ श्रीलंका के तटीय क्षेत्र और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय रहा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह सिस्टम 30 नवंबर की सुबह तक उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों की ओर आगे बढ़ रहा है। हालांकि इसका छत्तीसगढ़ के मौसम पर बड़ा असर पड़ने की संभावना कम है, लेकिन आंशिक बादल और हल्की बारिश का दौर प्रदेश में देखने को मिल सकता है। कुल मिलाकर ठंड का दौर जारी रहने के साथ अगले दिनों में मौसम में हल्की नमी और ठिठुरन दोनों का असर दिखने की पूरी उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें –
कोल डिपो की धूल से हो रहा दमा, सांस की बीमारी; ग्राम पंचायत के अनुमति बैगर खुल रहा है कोल डिपो!




