
अम्बिकापुर. सरगुजा में कबड्डी खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका तैयार है. जिला कबड्डी संघ द्वारा हाल ही में संपन्न जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले महिला और पुरुष खिलाड़ियों के लिए अब राज्य स्तरीय मंच पर खेलने का अवसर खुलने जा रहा है. आगामी 5 से 7 दिसंबर तक बलौदा बाजार के भाटापारा में 25वीं छत्तीसगढ़ राज्य जूनियर (बालक/बालिका) कबड्डी चैम्पियनशीप आयोजित हो रही है, जहां चयनित खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय ओपन जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में जगह बनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा.
राज्य चैम्पियनशीप के लिए सरगुजा जिला कबड्डी संघ द्वारा ट्रायल 30 नवंबर 2025, रविवार को निर्धारित किया गया है. ट्रायल अम्बिकापुर के गांधी स्टेडियम परिसर में स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड में सुबह 9 बजे से शुरू होगा. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों के महिला और पुरुष खिलाड़ी इस चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे.
जूनियर श्रेणी के लिए आयु सीमा और वजन भी तय किया गया है. महिला वर्ग के खिलाड़ियों के लिए जन्मतिथि 28/12/2005 या उसके बाद की होनी चाहिए और वजन 65 किलो तक निर्धारित है. वहीं पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों के लिए 18/01/2006 या उसके बाद की जन्म तिथि आवश्यक है और वजन सीमा 75 किलो या उससे कम रखा गया है. चयनित खिलाड़ियों को राज्य टीम में शामिल कर भाटापारा में होने वाली चैम्पियनशीप का हिस्सा बनाया जाएगा.
ट्रायल को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में विश्व विजेता भारतीय महिला कबड्डी टीम को हाल ही में विश्व कप खिताब जीतने पर बधाई दी गई. साथ ही टीम में शामिल छत्तीसगढ़ की महिला कबड्डी खिलाड़ी संजू देवी के शानदार प्रदर्शन और फाइनल मैच में अहम भूमिका निभाने पर विशेष प्रशंसा व्यक्त की गई.
बैठक में जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, सचिव अमितेष पाण्डेय, सह सचिव निशांत गोल्डी सिंह, तकनीकी सदस्य व सलाहकार राजेश प्रताप सिंह, सुशील बखला सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें –
छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 13 IAS अफसरों का ट्रांसफर और अतिरिक्त कार्यभार के आदेश जारी




