सूरजपुर. खरीफ विपणन वर्ष 2025 के लिए किसानों को राहत देते हुए एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन तथा पंजीकृत फसल रकबे में संशोधन की अवधि बढ़ा दी गई है. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के पत्र के अनुसार पूर्व में 18 नवंबर 2025 से 25 नवंबर 2025 तक निर्धारित अतिरिक्त समय सीमा को बढ़ाते हुए अब 30 नवंबर 2025 तक विस्तारित किया गया है.
इसमें उल्लेख किया गया है कि यह सुविधा तहसील लॉगिन एवं समिति लॉगिन दोनों में उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि जिले की सभी समितियों में किसान आसानी से पंजीयन और आवश्यक संशोधन कर सकें. विभाग द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को इस संबंध में अवगत कराएं और समय सीमा के भीतर कार्य सुनिश्चित करें.
अवधि बढ़ाए जाने से उन किसानों को विशेष लाभ मिलेगा, जिनका पंजीयन या फसल रकबा संशोधन किसी कारणवश पूर्व निर्धारित तिथि तक नहीं हो पाया था. प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे समय रहते पोर्टल में पंजीयन एवं आवश्यक अपडेट की प्रक्रिया पूर्ण कर लें.
इसे भी पढ़ें –
Surajpur News: अवैध धान भंडारण पर प्रशासन का शिकंजा, 18 बोरी जब्त
