सूरजपुर. जिले के बिहारपुर क्षेत्र में अवैध धान कारोबार पर रोक लगाने प्रशासन लगातार सख्त होता दिखाई दे रहा है. इसी क्रम में ग्राम अवंतिकापुर में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की गई, जहां संदिग्ध रूप से संग्रहित धान की सूचना मिलते ही प्रशासनिक एवं पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
जांच के दौरान स्थानीय निवासी राममिलन सिंह के कब्जे से 18 बोरी धान बरामद हुआ, लेकिन स्वामित्व और भूमि संबंधी किसी भी तरह के वैध दस्तावेज वह प्रस्तुत नहीं कर पाए. दस्तावेजों की अनुपस्थिति के बाद टीम ने तत्काल प्रभाव से पूरे 18 बोरी धान को जब्त कर लिया और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है.

कार्रवाई के बाद अधिकारियों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध कृषि उत्पाद भंडारण और सरकारी खरीद नियमों के उल्लंघन को किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा. क्षेत्र में धान का अवैध परिवहन, व्यापार और अनियमित भंडारण रोकने के लिए आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी. प्रशासन की इस मुहिम से अनधिकृत धान कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
इसे भी पढ़ें –
Ambikapur News: SIR कार्य में लापरवाही महंगी पड़ी, शिक्षक पर गिरी गाज, सस्पेंड
Surajpur News: पेड़ पर लटका कर मासूम को पीटा, शिक्षिका बर्खास्त, स्कूल पर भी गिरी गाज
