
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को पकड़कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम देवगढ़ माझापारा निवासी रोशन तिर्की पिता लखे तिर्की पर पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उसने शादी का वादा कर शारीरिक शोषण किया। पीड़िता ने सोमवार को थाने पहुंचकर इसकी लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू की और उसे धर दबोचा।
गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसके विरुद्ध दुष्कर्म की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गौरव पांडेय, उपनिरीक्षक रघुनाथ राम भगत सहित आरक्षक धनकेश्वर यादव, राकेश यादव और कृष्णा खेस की सक्रिय भूमिका रही।