
जांजगीर चांपा। जांजगीर के खोखरा स्थित जिला जेल में बंद 20 बंदी नवरात्रि का 10 दिवसीय व्रत रखेंगे. पूरे 10 दिन देवी आराधना में लीन रहेंगे. यह जानकारी जिला के उप जेलर टोंडर ने दिया. उप जेलर उन 20 बंदियों के रूटीन के बारे बताया कि सभी अलग जगहों से अलग अलग अपराध में विभिन्न धाराओं में बंद हैं। जिस अपराध के कारण वे बंद हैं उसे अब दोबारा दोहरा नहीं चाहते और बाहर आने के बाद अच्छे काम करने की इच्छा रखते हैं. इसी लिए अपने मानसिक, शारीरिक शांति के लिए वे 10 दिन नवरात्रि का व्रत रखेंगे. उन्होंने बताया कि जेल मैन्युअल के अनुसार उन्हें कोई अलग से अतिरिक्त कुछ स्पेशल खाने का नहीं देते. लेकिन फलाहारी व्यवस्था करते हुए उनका विशेष ध्यान रखा जाता है.लेकिन किसी एनजीओ या किन्हीं अन्य सहयोग से किसी प्रकार की सहयोग मिल जाता है उनके लिए जरूर व्यवस्था किया जाता हैं।
जिला जेल में इस बार भी जेल में अलग-अलग मामलों में सजा काट रहे पुरूष बंदी मां दुर्गा की प्रति आस्था रखते हुए उपवास रखने का इच्छा जाहिर किए हैं। जेल प्रबंधन के द्वारा इनके लिये अलग से व्यवस्था की गई है। जानकारी के अनुसार जांजगीर जिला जेल में 300 से अधिक बंदी अलग-अलग मामलो में जेल में बंद है। इनमें से 20 बंदियों ने शारदीय नवरात्र पर उपवास रखकर पूजा अर्चना करने की इच्छा जताई है। इसमें से 15 बंदी ऐसे है जो पूरे 10 दिन उपवास रखेंगे जबकि बाकी बंदी ऐसे हैं जो पांचवे और 8-9 दिन का उपवास रखेगे।
जिला जेल के उप जेलर टोंडर ने बताया कि शारदीय नवरात्रि के अवसर पर जो बंदी भगवान पर आस्था रखते हुए पूजा पाठ करते हुए उपवास रखते हैं उनके लिये अलग व्यवस्था की गई है। पूजा पाठ करने वाले श्रद्धालुओं के लिये फलाहार के साथ-साथ पूजन सामग्री के अलावा वाद्ययंत्रो की भी व्यवस्था की गई है। इस वर्ष शारदीय नवरात्रि 10 दिन का है. जेल में सुबह शाम सभी बंदियों द्वारा भजन कीर्तन किया जाता हैं।