
जांजगीर चांपा। जहरीली शराब पीने के बाद दो युवकों की मौत का मामला अब तुल पकड़ लिया है. युवकों की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित है.अवैध शराब की बिक्री और दोनों युवकों को मौत पर रंजिशवश हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है।
जिसके कारण आज परिजनों व स्थानीय लोगों के साथ बिर्रा चौक के पास चक्काजाम कर दिया है.
चक्काजाम से हसौद से शिवरीनारायण,भटगांव से चांपा कोरबा मार्ग आवागमन बंद हो गया। मौत को संदिग्ध बताते हुए ग्रामीण आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है। कल शराब पीने से ग्राम करही में दो युवकों की मौत हुई थी पीएम के बाद रात्रि में शव परिजनों को सौंपा गया था.पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का पूरा खुलासा होगा. हालांकि शॉर्ट पीएम में डाक्टरों ने शराब में जहरीला प्रदार्थ होने की पुष्टि किया है। पुलिस सभी मामलों में बारीकियों से जांच कर रही है जल्द मामले में दोनों युवकों की मौत के कारणों का खुलासा हो सकता हैं।