
जांजगीर चांपा। जांजगीर के भाजपा के युवा नेता प्रशांत सिंह के घर पहुंच कर डिप्टी सीएम अरुण साव ने चाय नाश्ता किया. प्रशांत सिंह डिप्टी सीएम अरुण साव के करीबी माने जाते है. घर पहुंचने पर प्रशांत सिंह सहित सपरिवार ने अरुण साव का साल श्री फल भेंट कर स्वागत किया. मौके पर युवा नेता प्रशांत सिंह के समर्थक भाजपा कार्यकर्ताओं की हुजूम रही। डिप्टी सीएम ने युवा नेता के घर परिवार का हाल चाल जाना। डिप्टी सीएम के स्वागत के लिए प्रशांत सिंह के समर्थकों ने फूल बैनर से घर को खूब सजाया हुआ था। डिप्टी सीएम ने अटल परिसर में कलाकृति कलाकारों का भी सम्मान किया। प्रशांत सिंह के समर्थको ने भी डिप्टी सीएम का फूल मिलाओ से स्वागत किया। दिनभर प्रशांत सिंह डिप्टी सीएम के साथ रहे. शाम को सारे कार्यक्रम निपटाने के बाद वापसी में डिप्टी सीएम ने प्रशांत सिंह के साथ अटल परिसर, चौपाटी का भी अवलोकन किया. अटल परिसर में बने कलाकृति एवं लाइटिंग का खूब तारीफ करते हुए ठेकेदार को भी सबासी दिया।
नगर पालिका द्वारा लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर खूब किचकित होते रहा. दो बार लोकार्पण तिथि में भी बदलाव हुआ. दरअसल इस कार्यक्रम को लेकर दो बीजेपी नेताओं के बीच खूब खींचतान चल रहा था. जब प्रशांत सिंह के घर डिप्टी सीएम पहुंचे तो विरोधियों की बोलती बंद हो गया।