
रायपुर। राजधानी के माना शूटिंग रेंज में आयोजित 24वीं स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप (28 अगस्त से 6 सितंबर 2025) में सरगुजा के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 18 पदक अपने नाम किए।
50 मीटर पीप साइट राइफल मेन वर्ग में आसिफ अली ने 600 में से 567 अंक बनाकर गोल्ड मेडल जीता। टीम इवेंट में भी आसिफ अली, वकील फिरदौसी और मिलिंद राज सिंह ने गोल्ड मेडल हासिल किया, जबकि अमज़द हसन खान, सिबान फिरदौसी और आदित्य गौतम सिंह की टीम ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया।
50 मीटर ओपन साइट राइफल जूनियर वर्ग में अलकान फिरदौसी ने 600 में से 509 अंक जुटाकर गोल्ड मेडल जीता। यह स्कोर अब तक के जूनियर वर्ग में सर्वाधिक रहा। इसी वर्ग में आयुष सिंह ने सिल्वर मेडल जीता, वहीं टीम इवेंट में अलकान फिरदौसी, आयुष सिंह और अदीब सिद्दीक़ी ने गोल्ड मेडल हासिल किया।
जूनियर वर्ग में 13 वर्षीय अनफ रज़ा खान ने 50 मीटर ओपन साइट इवेंट में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर सबका ध्यान खींचा। इसी बीच शूटर और कोच शकील फिरदौसी ने 10 मीटर पिस्टल में ब्रॉन्ज़ मेडल पर निशाना साधा। 50 मीटर ओपन साइट सीनियर वर्ग में अरुण खाखा ने सिल्वर मेडल जीता।
इन शानदार उपलब्धियों के आधार पर सरगुजा के 8 खिलाड़ियों का चयन आगामी 9वीं ईस्ट जोन प्रतियोगिता और 34वीं जी. वी. मावलंकर चैंपियनशिप के लिए हुआ है। सीमित संसाधनों के बावजूद खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन ने जिले का मान बढ़ाया है।
खिलाड़ियों ने बातचीत में प्रशासन से सहयोग की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर शूटिंग रेंज जैसी बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराई जाए, तो वे न सिर्फ जिला और प्रदेश बल्कि देश का नाम भी रोशन कर सकते हैं।