
CG Cabinet Meeting: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में कल का दिन बेहद अहम होने जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंगलवार 9 सितंबर 2025 को मंत्रालय (महानदी भवन), अटल नगर, नवा रायपुर में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित होगी। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद यह पहली कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें नए मंत्रियों की मौजूदगी के साथ कई बड़े फैसलों की संभावना जताई जा रही है।
किसानों की निगाहें इस बैठक पर टिकी हैं क्योंकि धान खरीदी नीति को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। सरकार खरीदी प्रक्रिया को समयबद्ध, पारदर्शी और किसान हितैषी बनाने पर फोकस कर सकती है। वहीं, बस्तर समेत कई जिलों में आई बाढ़ को देखते हुए राहत पैकेज की घोषणा भी संभव है।
नए मंत्री राजेश अग्रवाल, गुरु खुशवंत साहेब और गजेंद्र यादव पहली बार इस कैबिनेट में शामिल होंगे। उनकी मौजूदगी से नीतिगत चर्चाओं में नए दृष्टिकोण और ऊर्जा आने की उम्मीद है।
बैठक में राज्योत्सव की तैयारियों पर भी मंथन होगा। 1 नवंबर से शुरू होने वाले राज्योत्सव को इस बार भव्य रूप देने की योजना है। मुख्यमंत्री पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसमें आमंत्रण दे चुके हैं, जिससे यह उत्सव और भी खास माना जा रहा है।
इसके अलावा, रोजगार और निवेश बढ़ाने से जुड़े प्रस्तावों पर भी चर्चा हो सकती है। सरकार का लक्ष्य नए औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करना, युवाओं के लिए रोजगार मेले आयोजित करना और कौशल विकास कार्यक्रमों को गति देना है।
कुल मिलाकर, कल की कैबिनेट बैठक न केवल किसानों बल्कि युवाओं और पूरे प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान के लिए अहम साबित हो सकती है।
इसे भी पढ़ें –
गणपति विसर्जन पर सांप्रदायिक बवाल, पथराव के बाद तनाव, पुलिस का फ्लैग मार्च
Chhattisgarh News: डबल मर्डर कांड का बदला, गवाह को धमकाने पहुंचे आरोपी की चाकू से हत्या