FatafatNews.Com is the first online news portal of Chhattisgarh. Here you will get the latest news related to country, abroad, sports, entertainment, politics, crime, lifestyle, business, job, spirituality. News is updated 24 hours every day on our website. Stay with us for latest news. Thank you!
राज्य सरकार के पर्यटन मंडल द्वारा महानदी के किनारे छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल सिरपुर में आगामी चार जनवरी को शुरू होने वाले तीन दिवसीय सिरपुर राष्ट्रीय नृत्य और संगीत महोत्सव की तैयारी उत्साह के साथ चल रही है। सिरपुर के लगभग डेढ़ हजार वर्ष पुराने लक्ष्मण मंदिर के प्रांगण में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समारोह का शुभारंभ करेंगे। शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री अजय चंद्राकर करेंगे।
राज्य शासन के विशेष आमंत्रण पर समारोह के शुभारंभ कार्यक्रम में कोरिया गणराज्य के भारत स्थित राजदूत श्री ली जून्ग्यु ने अपने आने की सहमति प्रदान कर दी है। समारोह में महासमुंद के लोकसभा सांसद श्री चन्दूलाल साहू, विधायक श्री विमल चोपड़ा और पूर्व राज्य मंत्री श्री पूनम चन्द्राकर सहित अध्यक्ष जिला पंचायत महासमुंद श्रीमती सरला कोसरिया, अध्यक्ष जनपद पंचायत महासमुंद श्रीमती छाया चन्द्राकर तथा ग्राम पंचायत सिरपुर की सरपंच श्रीमती पुष्पा यादव समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगी। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा सिरपुर में आयोजित किया जाने वाला यह दूसरा राष्ट्रीय नृत्य और संगीत महोत्सव है। पहला महोत्सव वर्ष 2013 में चार जनवरी से छह जनवरी तक वहां आयोजित किया गया था। सिरपुर छत्तीसगढ़ की सामाजिक समरसता पर आधारित ऐतिहासिक स्थान है। वहां शैव, वैष्णव, बौद्ध और जैन संस्कृतियों का प्रभाव रहा है। सिरपुर में भगवान गौतम बुद्ध की मूर्तियों सहित अनेक बौद्ध विहारों के अवशेष भी प्राप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सिरपुर को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र में विशेष पहचान दिलाने और वहां की प्राचीन बौद्ध संस्कृति तथा अन्य सांस्कृतिक धाराओं के बारे में देश और दुनिया को जानकारी देने के लिए राष्ट्रीय नृत्य और संगीत महोत्सव की परम्परा शुरू की गई है। इस वर्ष भी महोत्सव में देश के अनेक जाने-माने कलाकार अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। बौद्ध संस्कृति का ऐतिहासिक केन्द्र होने के कारण दुनिया के बौद्ध धर्मावलम्बी देशों के लोगों में सिरपुर के प्रति आकर्षण लगातार बढ़ रहा है। प्रथम सिरपुर राष्ट्रीय नृत्य और संगीत महोत्सव में पिछले वर्ष चार जनवरी को श्रीलंका के भारत स्थित उच्चायुक्त श्री प्रसाद करियावासम भी विशेष रूप से शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने समारोह का शुभारंभ किया था। सिरपुर के ऐतिहासिक महत्व पर केन्द्रित छत्तीसगढ़ सरकार के जनसम्पर्क विभाग की झांकी को नई दिल्ली में 26 जनवरी 2013 को आयोेजित गणंतत्र दिवस के राष्ट्रीय समारोह में राजपथ पर प्रदर्शन के लिए तीसरे पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। देश के 14 राज्यों की गणतंत्र दिवस झांकियों के बीच सिरपुर की झांकी भी गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय परेड के दौरान दिल्ली में देश-विदेश के लाखों लोगों के आकर्षण का केन्द्र बन गयी थी।