अभाविप ने किया छात्र सहायता केंद्र का शुभारंभ…

अम्बिकापुर

Random Image

अभाविप द्वारा आज से पीजी कॉलेज अम्बिकापुर में अभाविप छात्र सहायता केंद्र का शुभारंभ किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं को कॉलेज में हो रही परेशानियों व एडमिशन से लेकर फार्म की समस्याओं को दूर कर उनकी पूरी सहायता की गई। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यार्थी परिषद कॉलेजों में अभाविप सहायता केंद्र लगाकर विद्यार्थियों को पूर्ण सहायता प्रदान कर रही है। इस वर्ष सभी महाविद्यालय मे ऑनलाईन फार्म भरने की सुविधा है जिसकी पूर्ण जानकारी नवीन छात्र-छात्राओं को न होने के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसे देखते हुये अभाविप ने सभी छात्र-छात्राओं को ऑनलाईन सुविधा की पूर्ण जानकारी देते हुये उनकी सहायता कर रही है। इस दौरान अभाविप के द्वारा लगाये गये सहायता केंद्र में विभाग संयोजक निशांत गुप्ता, जिला सह संयोजक शुभम सिंह, महानगर मंत्री उपेंद्र यादव, विश्वविद्यालय अध्यक्ष मार्कण्डेय तिवारी, पवन पांडेय, अनिकेत गुप्ता, कमलेश मार्कों, प्रितेश दुबे, प्रिंस तिवारी, कुन्दन गुप्ता, सुमंत यादव, राकेश कश्यप, शशांक निगम, धु्रव सिंह राजपूत, राहुल गाईन, मनीष पांडेय, महेश्वर तिवारी, हिमांशु वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।