
जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले के भाजपा कार्यकारिणी की लिस्ट जारी हो गई है.जिला अध्यक्ष अंबेश जांगड़े ने अपने टीम के साथ सभी जाति समीकरण को साधते हुए नए लोगों को मौका दिया है. जिसमें युवा, महिला,सभी को सम्मिलित किया गया है.जिले के तीनों विधानसभा से नए कार्यकर्ताओं को मौका मिला है. जो आने वाले समय में जिला कार्यकारिणी में सक्रियता से काम करेंगे। अब यह टीम जिला भाजपा के रूप में जिले में काम करेगी. हालांकि कई कार्यकर्ता का इस लिस्ट में नाम नहीं होने से मायूस नजर आ रहे है।
जिला टीम में 6 उपाध्यक्ष एवं 6 मंत्री बनाया गया वही दो लोगों को महामंत्री बनाया गया है. अरुण झाड़झडिया की जगह पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र सिंह को जिला कोषाध्यक्ष बनाया गया है। पूर्व विधायक नारायण चंदेल के करीबी पूर्व नपा उपाध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी को उपाध्यक्ष बनाया गया है.युवा नेता प्रशांत सिंह प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी के करीबी पंकज अग्रवाल को उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेत्री पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री मती नंदनी रजवाड़े को महामंत्री बनाया गया है. बीजेपी की तेज तर्रार नेत्री संतोषी दुबे को मंत्री का पद दिया गया है. जिला भाजपा में 5 महिलाओं को मौका मिला है.अकलतरा के पूर्व विधायक सौरभ सिंह के करीबी समीर शुक्ला को भी इस बार जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है. अकलतरा की रजनी साहू जो महिला मोर्चा में जिलाध्यक्ष थी उसे जिला भाजपा में उपाध्यक्ष का पद दिया गया है. बम्हनीडीह के वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप सराफ को जिला कार्यालय प्रभारी बनाया गया है। चांपा,पामगढ़,अकलतरा से भी कार्यकर्ताओ को इस बार जिला कार्यकारिणी में जगह मिली है।