
दुर्ग। भिलाई के कैंप-2 स्थित श्याम नगर इलाके में गुरुवार रात खून से सनी सनसनीखेज वारदात सामने आई। हत्या के मामले में हाल ही में जमानत पर छूटा आरोपी सोनू बाबू उर्फ रेड्डी गवाह को धमकाने पहुंचा था, लेकिन वहां खुद ही मौत के मुंह में चला गया। गवाह के परिवार से विवाद के दौरान उसके हाथ से चाकू गिर गया, जिसके बाद सामने वाले पक्ष ने उसी पर वार कर दिया। एक ही वार में पेट में लगी चोट इतनी गंभीर थी कि अस्पताल ले जाते ही उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, मृतक सोनू बाबू पहले ही मोहरे परिवार के एक सदस्य की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा पा चुका था। उसी केस में सुधाकर मोहरे की पत्नी गवाह थी। कुछ दिन पहले ही हाईकोर्ट से सोनू को जमानत मिली थी। इसी रंजिश में वह चाकू लेकर मोहरे परिवार के घर पहुंचा और धमकाने की कोशिश की। लेकिन हालात बिगड़े और मामला उसकी जान लेने तक पहुंच गया।वारदात की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। छावनी सीएसपी हम प्रकाश नायक ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपी सुधाकर मोहरे व उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच जारी है।
वारदात की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। छावनी सीएसपी हम प्रकाश नायक ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपी सुधाकर मोहरे व उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच जारी है।