
जांजगीर-चांपा। जांजगीर कोतवाली थाना अंतर्गत शांति नगर का रहने वाला युवक शिव नारायण गढ़वाल पिता स्वर्गीय ननकू राम गढ़वाल 48 वर्ष पेशे से ड्राइवरी का काम करता था.स्टेशन रोड नैला स्थित नवरंग होटल पर आज दोपहर नाश्ता करने गया था तभी अचानक जमीन पर गिर पड़ा. जिससे वहां के संचालक सहित अन्य लोग दौड़ के पास पहुंचे.
तब पता चला कि युवक को अटैक आने से मौत हो गया है. होटल के सीसीटीवी में युवक जमीन पर गिरते दिख रहा है.आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया. अभी पीएम रिपोर्ट के आने के बाद असली वजह पता चल पाएगा. प्राथमिक तौर पर अटैक आने से मौत होने की आशंका जाहिर की जा रही है.