
अम्बिकापुर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) सरगुजा की कार्यकारिणी बैठक उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, जिसमें व्यापारियों से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिवाली पूर्व जीएसटी में बड़े संशोधन की घोषणा मुख्य आकर्षण रही। इस पर विचार-विमर्श करते हुए तय किया गया कि सरगुजा के व्यापारी भी अपने सुझाव प्रस्तुत करेंगे। सभी व्यापारी एक सप्ताह के भीतर अपने सुझाव कैट सरगुजा अध्यक्ष को सौंपेंगे, जिन्हें संकलित कर कैट दिल्ली के माध्यम से वित्त मंत्री तक पहुंचाया जाएगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि नए जीएसटी नंबर जारी करने के लिए शीघ्र ही विशेष कैंप आयोजित किया जाएगा। साथ ही 5, 10 और 20 रुपये के सिक्कों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बैंकों के साथ मिलकर विशेष शिविर लगाने पर भी सहमति बनी। त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने के लिए बाजारों में सुगम पार्किंग व्यवस्था कराने का भी निर्णय लिया गया, ताकि यातायात बाधित न हो और खरीदारी सहज तरीके से हो सके।
संगठनात्मक विस्तार को लेकर यह संकल्प लिया गया कि अगले तीन माह में कैट सरगुजा की सदस्य संख्या दोगुनी की जाएगी। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र तिवारी ने कहा कि कैट सदैव व्यापारियों के हितों की रक्षा और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध रहा है।
इस अवसर पर कैट प्रदेश मंत्री अमीत अग्रवाल, कैट सरगुजा अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महामंत्री अभिषेक सिंह, उपाध्यक्ष रंजय स्वर्णकार, अभिषेक जायसवाल, विनु जसवानी, पंकज गुप्ता, मंत्री राजु छाबड़ा, गुलशन गुप्ता, संरक्षक सुनिल अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।