
जांजगीर-चांपा। जांजगीर चांपा विधानसभा के कांग्रेसी विधायक ब्यास कश्यप के खिलाफ सोशल मीडिया में मिथ्या तथा भड़काऊ पोस्ट डाले जाने से उनके समर्थकों में आक्रोश फैल रहा है, विधायक के समर्थकों ने पूरे मामले में पुलिस से शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।
पुलिस के पास की गई शिकायत में विधायक के समर्थकों ने बताया कि गजानंद धुरु पिता बेनीराम धुरु, निवासी वार्ड क्रमांक 02, दर्रीपारा नेला, रितेश अग्रवाल (मोनू)द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट Gajanand Dhru से जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप के संबंध में भ्रामक, असत्य, आपत्तिजनक एवं राजद्रोहात्मक (देशद्रोही) टिप्पणियाँ पोस्ट की गई हैं।
उन्होंने अपने पोस्ट में विधायक को राजद्रोही कहते हुए, विभिन्न कहावतों एवं मुहावरों का प्रयोग कर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं उसके कार्यकर्ताओं की घोर निंदा की है।

जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान प्रोटोकाल के उल्लंघन पर विधायक ने जताई थी नाराजगी…
विधायक के समर्थकों का कहना है कि नैला के कुछ व्यक्तियों के द्वारा विधायक के खिलाफ सोशल मीडिया में लंबे समय से अनर्गल और आपत्तिजनक पोस्ट किया जा रहा है, ताजा मामले की शुरूआत स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रोटोकाल के उल्लंघन की शिकायत करते हुए विधायक द्वारा नाराजगी जताए जाने के बाद प्रारंभ हुई है, जिसमें मुख्य अतिथि टंकराम वर्मा के बगल की सीट सांसद के लिए आरक्षित रखी गई थी, उसके बगल में स्थानीय विधायक ब्यास कश्यप और उससे लगकर अन्य विधायकों की सीट थी। जांजगीर चांपा सांसद की अनुपस्थिति में उक्त सीट पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष बैठ गए जिस पर प्रोटोकाल के उल्लंघन की शिकायत करते हुए जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप कार्यक्रम स्थल से उठकर आ गए थे जिस पर वहां उपस्थित अधिकारी सर्किट हाऊस तक उन्हें मनाने आए थे। उक्त घटना के बाद एक बार फिर कुछ लोगों के द्वारा जांजगीर चांपा विधायक के खिलाफ सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट डालने लगे जिससे उनके समर्थकों में जमकर नाराजगी देखी जा रही है।
का बाद अतः उपरोक्त प्रकरण में गजानंद धुरु के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 124 (राजद्रोह), धारा 153 (वर्गों/समुदायों में वैमनस्य फैलाना), धारा 500 (मानहानि), धारा 504 (जानबूझकर अपमान), एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 66/67 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कठोर कानूनी कार्रवाई करने का निवेदन करते हुए फेसबुक पोस्ट की छायाप्रति भी सौंपी गई है।