
Weather Update: रायपुर। जन्माष्टमी के दिन छत्तीसगढ़ का मौसम फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। केवल कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में आसमान साफ रहने की संभावना जताई गई है। शेष प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा होगी, वहीं कुछ जगहों पर भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का भी खतरा है।
मौसम केंद्र रायपुर के अनुसार दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तट पर बने कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से अगले एक सप्ताह तक दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश होगी। वहीं मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।
17 और 18 अगस्त को भी प्रदेश में बारिश का यही सिलसिला बरकरार रहने का अनुमान है, लेकिन 19 अगस्त को मौसम का रुख और गंभीर हो सकता है। इस दिन उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बीते 24 घंटों में प्रदेश के पांचों संभागों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। डगुवार और बस्तर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई। राजनांदगांव में सबसे अधिक 119 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मॉनसून की शुरुआत से अब तक छत्तीसगढ़ में 717.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा वर्षा बलरामपुर में 1139.9 मिलीमीटर दर्ज की गई। जांजगीर-चांपा और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में भी अच्छी बारिश हुई है। हालांकि बेमेतरा, कोंडागांव, सुकमा और सरगुजा जैसे जिलों में अभी तक सामान्य से कम वर्षा दर्ज की गई है।