
जांजगीर-चांपा। भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश कार्यकारिणी का आखिरकार लिस्ट जारी हो गया. लंबे समय से इस लिस्ट का इंतजार कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को था.जो आज प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने जारी कर दिया. जाति समीकरण के आधार एवं युवा नेताओं को प्रमुख रूप से समन्वय बना कर एडजेस्ट किया गया है.इस कार्यकारिणी में देखा जाए तो जांजगीर चांपा जिले में किसी भी वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं नेताओं को जगह नहीं मिल पाया है. जिले के बीजेपी कार्यकर्ता लंबे समय से कयास लगा रहे थे कि एक या दो वरिष्ठ नेताओं को जरूर जगह मिलेगी लेकिन निराशा हाथ लगी। हालांकि जांजगीर-चांपा जिले से अलग हुए सक्ति जिले के जिला पंचायत सदस्य एवं आदिवासी नेत्री विद्या सिदार को प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है।
जांजगीर चांपा जिले में तीन विधानसभा है और सभी में कांग्रेस के विधायक हैं .इसलिए बीजेपी के कार्यकर्ताओं को यह भरोसा था कि इस खाली जगह को पूरा करने के लिए किसी भी नेता एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को प्रदेश संगठन में जरूर जगह मिलेगा .लेकिन प्रदेश में जगह नहीं मिला. जिसको लेकर जिले के कार्यकर्ताओं को थोड़ा सा निराशा हाथ लगा है।
वहीं जांजगीर चांपा लोकसभा में आठ विधानसभा है और सभी आठ विधानसभा में कांग्रेस के विधायक काबिज है. जिसके चलते इस लोकसभा क्षेत्र से प्रदेश कार्यकारणी में जगह मिलने से क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं में प्रदेश में तवज्जो मिलता. पार्टी में पूछ परख बड़ती .हालांकि भिलाईगढ़ के पूर्व विधायक डॉ.सनम जांगड़े को अनु. जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बना कर एसी वर्ग के युवाओं को साधने की कोशिश की गई है।