
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बुल्ले का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को उफनती जोक नदी को पैदल पार करते देखा जा सकता है। तेज बहाव के बीच लोग अपनी जान हथेली पर रखकर नदी पार करने को मजबूर हैं।
जानकारी के अनुसार, नदी पर पुल नहीं होने से वे वर्षों से परेशान हैं। बारिश के मौसम में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है, जिससे बच्चों की स्कूल पहुंचने में भारी दिक्कतें आती हैं और ग्रामीणों का आना-जाना भी खतरनाक हो जाता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वे कई सालों से जोक नदी पर पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी गुहार पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।