
बलरामपुर। 10 अगस्त की रात जिला चिकित्सालय में युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। आरोपियों ने ड्यूटी पर तैनात नर्स से बहस की और बीच बचाव करने आए अस्पताल गार्ड से हाथापाई कर दी। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस कर्मचारी के साथ भी मारपीट की गई।
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने अपने मरीज को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान नर्सों के साथ उनकी बहस हुई और फिर गार्ड से हाथापाई की गई। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।