
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त सब्बल भी बरामद किया है। इससे पहले इस मामले में एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर 20 हजार रुपये नकद बरामद कर जेल भेजा जा चुका है।
मामला 4 अप्रैल 2025 का है, जब उदयपुर मेन रोड स्थित स्टेट बैंक के सामने साईं ऑफसेट एवं स्टेशनरी दुकान के मालिक क्रांति कुमार रावत ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान से काउंटर में रखी एक लाख रुपये नकद चोरी हो गए हैं। संदेह पूर्व में दुकान में काम कर चुके खोडरी निवासी दबेल दास पर गया, जिसने पहले भी शादी कार्ड की चोरी की थी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दबेल दास को पकड़ा और 20 हजार रुपये बरामद किए थे, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी थी।
पुलिस की सतत जांच में फरार आरोपियों की पहचान मान साय उर्फ मोटू (32), निवासी केशगवा, थाना उदयपुर, और राजू मरावी (40), निवासी बंजारी, थाना बांगो, जिला कोरबा के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली। उनके पास से घटना में प्रयुक्त सब्बल बरामद किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उदयपुर उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, उप निरीक्षक आभाष मिंज, प्रधान आरक्षक संजय नागेश, आरक्षक सूरजबली, हेमंत लकड़ा, अजय शर्मा और रविंद्र साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।