
बलरामपुर..स्वतंत्रता दिवस के पूर्व हर घर तिरंगा अभियान के तहत बलरामपुर जनपद पंचायत सीईओ दीपकांत राज के मार्गदर्शन में बलरामपुर से चांदो पहुंच मार्ग में स्थित ग्राम पंचायत दहेजवार में तिरंगा यात्रा निकाली गई..इस दौरान तिरंगा यात्रा में युवाओं और महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा..इसके साथ ही अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया!.
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहल पर देशभक्ति और सामाजिक एकता के संदेश को फैलाने हर घर तिरंगा यात्रा की शुरुआत की गई है..जिसका मुख्य उद्देश्य तिरंगे के सम्मान और स्वतंत्रता संग्राम के वीरों की याद को सहेजना है!.
ग्राम पंचायत दहेजवार में आयोजित तिरंगा यात्रा में जनपद सदस्य दीपक गुप्ता,सीबी सिंह, सरपंच अगोस्टिना खाखा,उपसरपंच कविता रवि ,पंचायत सचिव दिलीप गुप्ता, पंच उपेंद्र यादव,उमेश सोनी,सुखराम सोनवानी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गायत्री सिंह,अंतर खलको,मिथलेश सिंह,चांदनी दीपक गुप्ता,रोशन खाखा,रशीदा अंसारी सहित महिला स्वसहायता समूह की महिलाएं और ग्रामीणजन मौजूद रहे!.