
अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी युवती से छेड़छाड़ की घटना को लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और सर्व आदिवासी समाज मुखर हो गए हैं। इस मामले में सर्व आदिवासी समाज ने एसडीओ पुलिस को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस पहले ही आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर चुकी है।
जानकारी के अनुसार, 9 अगस्त को ग्राम रजौटी निवासी एक आदिवासी युवती के साथ ग्राम ढेलसरा निवासी उमेश प्रधान ने छेड़छाड़ की। युवती के विरोध करने पर आरोपी ने उसे तमाचा मार दिया। आहत युवती ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। जब परिजनों को पता चला कि आरोपी उमेश प्रधान विधायक के काफिले में चलने वाले वाहन का चालक है, तो वे युवती के साथ विधायक कार्यालय पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
परिजनों ने युवक से माफी मांगने और ‘मार के बदले मार’ की मांग की, लेकिन विधायक ने स्पष्ट किया कि आरोपी उनका नियमित चालक नहीं है, और घटना के बाद उसे हटा दिया गया है। उन्होंने माफी की मांग को उचित माना, लेकिन कहा कि कानून ‘मार के बदले मार’ की इजाजत नहीं देता। उन्होंने परिजनों को थाने जाकर मामला दर्ज कराने की सलाह दी।
इसके बाद पीड़िता और परिजन थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी उमेश प्रधान के खिलाफ धारा 296, 351(2), 115(2) एवं 74 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
पूर्व मंत्री संग सर्व आदिवासी समाज ने ज्ञापन में इस घटना को निंदनीय बताते हुए आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और कठोर दंड की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ढिलाई बरतती है तो सर्व आदिवासी समाज आंदोलन करेगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष सुशील सिंह मरावी, जिला पंचायत सदस्य शिव भरोष बेक, बिगन राम, कृष्ण कुमार सिंह, आर. डी. सिंह, मनसुख राम, पार्षद अनमोल लकड़ा, इमानुएल लकड़ा, सरपंच सुखदेव भगत, नागेश्वर राम समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।