
बलरामपुर..वन विभाग इन दिनों गज दल के दस्तक से परेशान है..गजराजों के रिहायशी इलाके में भ्रमण से ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है..तो वही विभाग के पसीने छूट रहे है..वन अमला हाथियों के गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है..सबसे खास बात यह है कि 35 हाथियों के इस दल में 4 नन्हे शावक की मौजूदगी से हाथियों ने आक्रामक नजर आ रहे है!
दरअसल, आज सुबह राजपुर वन परिक्षेत्र के दुप्पी गांव में हाथियों का 35 सदस्यीय दल सड़क पार करते देखा गया था..हाथियों ने दल ने दुप्पी गांव में डेरा जमाया हुआ है..वन विभाग ने ग्रामीणों से हाथियों के दल से दूरी बनाए रखने की अपील की है..
बता दे कि बलरामपुर जिले के अधिकांश जंगलों को हाथी विचरण क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है..जहां हाथियों की आमद -रफ्त होते रहती है..35 हाथियों का दल पिछले कुछ समय से सूरजपुर और बलरामपुर वनमण्डल क्षेत्र में विचरण कर रहा है..इस बीच हाथी और मानव द्वंद की घटनाएं भी सामने आई है!