
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हाफ योजना में की गई कटौती अब सियासी तूफान का कारण बनने जा रही है। कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर बड़ा आंदोलन छेड़ने का एलान कर दिया है। पार्टी का आरोप है कि भाजपा सरकार ने आम जनता के साथ विश्वासघात करते हुए 400 यूनिट तक मिलने वाली राहत को खत्म कर दिया है, जिससे लाखों उपभोक्ताओं को अब भारी बिजली बिलों का सामना करना पड़ेगा।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अब केवल 100 यूनिट तक ही हाफ बिजली बिल का लाभ मिलेगा। जैसे ही उपभोक्ता 101वीं यूनिट की खपत पार करेंगे, उन्हें पूरे बिल की राशि चुकानी होगी। इससे अधिकांश उपभोक्ता योजना से बाहर हो गए हैं और यह गरीब व मध्यम वर्ग पर सीधा आर्थिक प्रहार है।
दीपक बैज ने सरकार को घेरते हुए कहा, “कोयला हमारा, पानी हमारा, जमीन हमारी, और बिजली भी हमें ही महंगी दर पर बेची जा रही है। भाजपा की सरकार ने जनता की जेब पर वार किया है।” उन्होंने यह भी बताया कि पिछले डेढ़ सालों में बिजली दरों में कुल 80 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की जा चुकी है। हाल ही में घरेलू बिजली दरों में 10 से 20 पैसे, गैर-घरेलू में 25 पैसे और कृषि पंपों पर 50 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है।
कांग्रेस ने इस जनविरोधी फैसले के खिलाफ पूरे प्रदेश में आंदोलन की चेतावनी दी है। 7 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों में स्थित बिजली विभाग कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और सरकार का पुतला दहन किया जाएगा। कांग्रेस का कहना है कि जब तक पुरानी योजना को पुनः लागू नहीं किया जाता, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी।