
सूरजपुर। जिले की शिक्षा व्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए राज्य सरकार ने सूरजपुर में डाइट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) की स्थापना को मंजूरी दे दी है। लंबे समय से चली आ रही इस मांग को मूर्त रूप देने में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की सक्रिय पहल और सतत प्रयास निर्णायक साबित हुए।
अब तक जिले के शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए अन्य जिलों की ओर रुख करना पड़ता था, लेकिन डाइट की स्थापना से अब आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षक प्रशिक्षण स्थानीय स्तर पर ही सुलभ हो सकेगा। इससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और नवाचार की संभावनाएं बढ़ेंगी।
मंत्री राजवाड़े ने इस फैसले को “शिक्षा क्षेत्र की नई क्रांति” बताते हुए कहा, “यह महज़ एक संस्थान नहीं, बल्कि हमारे शिक्षकों और छात्रों के उज्जवल भविष्य की आधारशिला है। सूरजपुर अब शिक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा।”
शिक्षा विभाग के अनुसार, डाइट भवन के लिए उपयुक्त भूमि का चयन कर लिया गया है और जल्द ही निर्माण कार्य भी आरंभ किया जाएगा। इससे स्थानीय युवाओं को न सिर्फ प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा, बल्कि जिले को शिक्षा हब के रूप में विकसित करने की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है।