
बलरामपुर. अम्बिकापुर से बनारस जा रही महिंद्रा यात्री बस से गांजा परिवहन करने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वही मामले की जांच के दौरान पुलिस ने एक और आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है. पुलिस के मुताबिक गांजे का अवैध परिवहन ओडिसा के सुंदरगढ़ से ऑटो के माध्यम से अम्बिकापुर तक किया था. जिसके बाद तस्कर 92 किलो गांजे को उत्तरप्रदेश में खपाने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया था.
दरअसल, 21 जुलाई की रात पुलिस ने वाड्रफनगर में यात्री बस की तलाशी ली थी, जो अम्बिकापुर से बनारस की ओर जा रही थी..और पुलिस ने बस से 30 लाख का गांजा बरामद कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. चारों आरोपी ओडिसा के थे. वही इस मामले की जांच में पुलिस को जानकारी मिली थी कि, गांजे की खेप ओडिसा के सुंदरगढ़ से 25 वर्षीय जोगराज सिंह पिता रणजीत ऑटो में लेकर अम्बिकापुर पहुंचा था. जिसे गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है और ऑटो को जप्त कर लिया है.