
दुर्ग। ज़िले के धमधा तहसील अंतर्गत ग्राम पैड्री में सोमवार सुबह एक रहस्यमयी घटना ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया। खेत में तेज आवाज के साथ अचानक जमीन धंस गई और कुछ ही सेकंड में वहां करीब 20 फीट गहरा और 12 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया। यह घटना उस वक्त सामने आई जब खेत मालिक जगदीश साहू सुबह खेत देखने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि जैसे ही वह खेत के पास पहुंचे, जमीन में हरकत महसूस हुई और देखते ही देखते वह हिस्सा तेज धमाके के साथ धंस गया।
गांव लौटकर जब जगदीश ने लोगों को इसकी जानकारी दी, तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उस गहरे गड्ढे को देखकर सन्न रह गए। कई लोगों को पहले तो विश्वास ही नहीं हुआ कि खेत की समतल जमीन अचानक यूं निगल जाएगी। आसपास के गांवों से भी लोग इस अद्भुत दृश्य को देखने पहुंचने लगे हैं।
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। खेतों में काम करने वाले किसान आशंकित हैं कि कहीं उनके खेतों में भी ऐसी घटना न हो जाए। कुछ ग्रामीण इसे प्राकृतिक घटना मान रहे हैं, तो कुछ इसे अलौकिक ताकत से जोड़ रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि जमीन के नीचे पानी के बहाव या पुरानी सुरंग के कारण यह धंसाव हुआ होगा।
अब गांववाले प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि घटना स्थल की वैज्ञानिक जांच कराई जाए। भूगर्भीय विशेषज्ञों को बुलाकर पता लगाया जाए कि आखिर खेत की जमीन क्यों धंसी और क्या आसपास के क्षेत्र में भी इस तरह का खतरा बना हुआ है। पैड्री गांव की यह घटना फिलहाल पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।