
लुधियाना, पंजाब। रविवार देर रात लुधियाना के मजगेड़ा नहर पुल के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब नैना देवी मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक महिंद्रा पिकअप वैन बठिंडा ब्रांच कैनाल में जा गिरी। वाहन में सवार 32 लोगों में से अब तक 6 की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 3 महिलाएं, 2 बच्चे और 1 पुरुष शामिल हैं। वहीं, 5 से 6 लोग अब भी लापता हैं और उनकी तलाश जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 9:30 बजे यह हादसा तब हुआ जब वाहन जगेड़ा पुल पार कर रहा था। माना जा रहा है कि तेज रफ्तार, चालक की थकावट या ओवरलोडिंग हादसे का कारण हो सकती है। जैसे ही गाड़ी नहर में गिरी, आसपास के ग्रामीणों ने बिना देर किए बचाव कार्य शुरू कर दिया। गुरुद्वारा साहिब से लाउडस्पीकर के माध्यम से सूचना प्रसारित की गई, जिससे गांव माणकवाल और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों के साथ बाद में पुलिस और बचाव दल भी घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि रात का अंधेरा और पानी की तेज़ धारा रेस्क्यू अभियान में बड़ी चुनौती बन गई।
गांव माणकवाल के सरपंच केसर सिंह ने बताया कि वैन में सभी श्रद्धालु नैना देवी के दर्शन कर लौट रहे थे। यह पिकअप वाहन, जिसे स्थानीय तौर पर “छोटा हाथी” कहा जाता है, पूरी तरह भरी हुई थी। अब तक 6 शव बरामद हो चुके हैं और 6 लोग लापता हैं। बाकी घायल श्रद्धालुओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, स्थानीय निवासी गुरजंत सिंह ने बताया कि मृतकों में कुछ उसके अपने रिश्तेदार भी हैं, और पानी का बहाव इतना तेज था कि कुछ लोग दूर तक बह गए, जिन्हें ढूंढने के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है।
घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन की टीम पूरी रात बचाव कार्य में जुटी रही। सोमवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से तेज़ किया गया है। फिलहाल हादसे की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे की वजह ड्राइवर की गलती थी, वाहन में कोई तकनीकी खराबी थी या फिर कोई और कारण इसके पीछे है। पूरा इलाका इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध है।