
अम्बिकापुर/कवर्धा। सावन का पवित्र महीना, जहां वातावरण में हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष गूंजते हैं, वहीं छत्तीसगढ़ के दो जनप्रिय विधायक भी इसी श्रद्धा के पथ पर चल पड़े हैं। सीतापुर से भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो और पंडरिया से विधायक भावना बोहरा ने अपने-अपने क्षेत्र की जनता के लिए सेवा और आस्था का ऐसा संगम प्रस्तुत किया है, जो मिसाल बन गया है।
बनारस से 425 किमी की कठिन यात्रा पर निकले रामकुमार टोप्पो, सावन में शिवभक्ति का अद्वितीय संकल्प
24 जुलाई को बनारस के पवित्र गंगा घाट से गंगाजल लेकर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने 425 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा की शुरुआत की। इस यात्रा में उनके करीब 100 साथियों ने भाग लिया। रास्ते में कई जगहों पर रात्रि विश्राम करते हुए यह जत्था 4 अगस्त को चोरकीपनी स्थित शिव मंदिर पहुंचेगा, जहां गंगाजल से शिवलिंग का जलाभिषेक किया जाएगा।
इस यात्रा की सबसे खास बात यह रही कि रामकुमार टोप्पो ने यह परंपरा चुनाव लड़ने से पहले शुरू की थी, जो आज भी निरंतर जारी है। इस वर्ष भी, विधायक बनने के बाद उन्होंने पूरे भक्ति भाव से यात्रा को प्रारंभ किया। सीतापुर विधानसभा के गांव-गांव में लोगों ने जगह-जगह स्वागत कर श्रद्धा के साथ उनका अभिवादन किया।
151 किमी पदयात्रा के अंतिम पड़ाव पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा, डिप्टी सीएम ने किया स्वागत
वहीं दूसरी ओर, पंडरिया से विधायक भावना बोहरा की 151 किलोमीटर लंबी कांवड़ पदयात्रा अब अपने अंतिम चरण में है। उन्होंने 21 जुलाई को मध्यप्रदेश के अमरकंटक स्थित पवित्र नर्मदा उद्गम स्थल से इस भक्ति यात्रा की शुरुआत की थी। यह यात्रा 7 दिनों तक विभिन्न धार्मिक स्थलों से गुजरती हुई रविवार को भोरमदेव मंदिर में गंगाजल अर्पण के साथ पूर्ण होगी।
इस दौरान भावना बोहरा डोंगरिया पहुंचीं, जहां उन्होंने प्राचीन जालेश्वर महादेव मंदिर में जल अर्पित किया। इसी बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा अचानक डोंगरिया पहुंचे और विधायक बोहरा से भेंट कर उन्हें श्रीफल और शॉल भेंट कर यात्रा की सफलता की शुभकामनाएं दीं।
इस भक्ति यात्रा में 300 से अधिक शिवभक्त लगातार उनके साथ पदयात्रा कर रहे हैं। डिप्टी सीएम को अपने बीच पाकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया। पूरे क्षेत्र में “हर हर नर्मदे” और “बोल बम” के जयघोष गूंज उठे।