
रायपुर..चैतन्य बघेल आज से ईडी की रिमांड पर है..5 दिनों बाद ईडी चैतन्य को फिर से स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी..और इंतजार 5 दिनों का है..जब ईडी चैतन्य को कोर्ट में पेश करेगी तब किन तथ्यों को पेश कर ईडी चैतन्य के जमानत का विरोध करेगी..बहरहाल चैतन्य की गिरफ्तारी ने कांग्रेस में एक बार फिर जान भर दी है..कांग्रेस के तमाम विधायक चैतन्य के समर्थन में एकजुट नजर आ रहे है!.
आइए जानते है चैतन्य उर्फ बिट्टू के बारे में चैतन्य मौजूदा समय में विरासत में मिली खेती-किसानी का काम कर रहे है..इससे पहले चैतन्य की पहचान एक रियल स्टेट कारोबारी की रही है..विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक चैतन्य को राजनीति में लाने की तैयारी 2018 से 2023 के बीच कर ली गई थी..लेकिन कुछ ऐसी स्थिति बनी की चैतन्य राजनीति में नही आ सके..इसके बाद साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में एक बार फिर चैतन्य के राजनीति में आने के कयास लगाए जा रहे थे..
लेकिन उन कयासों को पंख नहीं मिल सका..कांग्रेस के भीतर खाने से खबरें तो यह भी आ रही थी.. कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल अगर राजनांदगांव सीट से लोकसभा चुनाव जीत कर दिल्ली जाते है..तो भूपेश की पाटन विधानसभा सीट से कांग्रेस चैतन्य को चुनाव लड़ा सकती है..लेकिन इस खबर पर विराम तब लग गई जब भूपेश बघेल लोकसभा का चुनाव विजय बघेल से हार गए!.और कुल मिलकर चैतन्य की एंट्री राजनीति में ना हो सकी!.
इधर इस बीच ईडी ने ऐसा जाल फैलाया की प्रदेश के कारोबारी, ब्यूरोक्रेट्स ईडी की रडार पर आ गए..महादेव सट्टा एप और 2100 करोड़ के शराब घोटाले के तार चैतन्य से जुड़ते चले गए.. ईडी ने कई बार चैतन्य से पूछताछ की..और अंतोगत्वा चैतन्य के जन्मदिन के अवसर पर वे गिरफ्तार कर लिए गए..कांग्रेस इन दिनों सरकार को घेरने आपदा में अवसर का तलाश कर रही है..ऐसे में कांग्रेस को घर बैठे एक और मुद्दा मिल गया है..जिसे कांग्रेस भुनाने से परहेज तो बिल्कुल नहीं करेगी..और भविष्य के गर्भ में है ..की ईडी अब किस-किस के घर में दस्तक देगी?.