
रायपुर. चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश कांग्रेस में हड़कंप मच गया है. राजधानी में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच चैतन्य को ईडी ने स्पेशल कोर्ट में पेश किया है, और कोर्ट ने चैतन्य को 5 दिन की रिमांड में ईडी को सौंप दिया है. वही चैतन्य के कोर्ट पहुंचने पर कांग्रेस के विधायकों ने कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा किया है.
बता दें कि, महादेव सट्टा एप और शराब घोटाले के मामले में ईडी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य को गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी पूर्व सीएम भूपेश के भिलाई और रायपुर स्थित निवास पर ईडी ने छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी ने दावा किया था. उन्हें चैतन्य बघेल से जुड़े कई अहम साक्ष्य मिले है. ईडी ने इससे पहले भी कई लोगों को गिरफ्तार किया था.
चैतन्य का आज जन्मदिन है. ऐसे में चैतन्य अपने परिजनों के साथ भिलाई स्थित अपने निवास में मौजूद थे. जहां ईडी की टीम ने सुबह दबिश दी, और चैतन्य को लेकर रायपुर स्थित ईडी दफ्तर लेकर पहुंची थी. जिसके बाद ईडी ने भारी सुरक्षा के बीच चैतन्य को स्पेशल कोर्ट में पेश किया, और चैतन्य से पूछताछ के लिये. 15 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन स्पेशल कोर्ट ने चैतन्य को 5 दिन की रिमांड अवधि के साथ ईडी को सौंप दी है.
हालांकि आज सुबह से शुरू हुए इस घटनाक्रम का पटाक्षेप स्पेशल कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद हो गया है, लेकिन कांग्रेस चैतन्य की गिरफ्तारी को लेकर आक्रामक है. कांग्रेस के विधायक सदन की कार्यवाही छोड़ आज सीधे सड़कों पर नजर आए थे. वह भी ऐसे समय में जब मानसून सत्र का आज अंतिम दिन रहा.
वही पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बेटे की गिरफ्तारी के बाद एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि प्रदेश में विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन विपक्ष नहीं झुकेगा.
बहरहाल अब कयाश लगाए जा रहे है कि, ईडी चैतन्य से पूछताछ के बाद और भी कई जगहों पर छापेमारी की कार्यवाही कर सकती है और ईडी के रडार पर कारोबारी, अधिकारी व सफेदपोश आ सकते है.