
रायपुर. प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल की परेशानी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. आज ईडी की टीम ने एकबार फिर पूर्व सीएम के घर दस्तक दी थी. और इस बार ईडी ने पूर्व सीएम के घर से दस्तावेज तो नहीं बल्कि उनके सुपुत्र चैतन्य बघेल को उठा लिया. आज सुबह हुई इस घटनाक्रम के बाद प्रदेश का सियासी पारा बढ़ गया है. जिसका असर विधानसभा के मानसून सत्र के आखरी दिन भी देखने को मिला. पूर्व सीएम ने एक के बाद ट्वीट किये. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा.
बता दे कि पिछले 2 सालों से प्रदेश में परिवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम एक के बाद एक ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. ईडी कोयला घोटाला, डीएमएफ घोटाला और शराब घोटाला की जांच कर रही है. निवर्तमान सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा भी शराब घोटाले में जेल में है. जबकि कोयला लेवी वसूली के मामले में कारोबारियों सहित कुछ ब्यूरोक्रेट्स भी जेल में है.
वही आज पूर्व सीएम बघेल के पुत्र चैतन्य को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. ईडी की टीम ने चैतन्य को उनके भिलाई स्थित निवास से गिरफ्तार किया है. और ईडी की टीम चैतन्य को रायपुर लेकर पहुंची है. इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. कार्यकर्ता सड़कों पर उतर चैतन्य की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे है.
इधर पुलिस ने ईडी दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी है. और सूत्रों के हवाले मिल रही जानकारी के मुताबिक चैतन्य की गिरफ्तारी शराब घोटाले से जुड़ी हो सकती है. वही ईडी आज चैतन्य को स्पेशल कोर्ट में पेश कर सकती है.